गाजीपुर, सितम्बर 17 -- गाजीपुर, संवाददाता। जनपद में वायरल बुखार और संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। ओपीडी में ऐसे मरीजों की भीड़ लग रही है। सुबह आठ बजे से ही काउंटर पर लंबी लाइन लगी रही है। यही हाल नि:शुल्क दवा काउंटर का भी रहा। चिकित्सकों का कहना है कि इस बार बुखार का स्वरूप बदला है। मांसपेशियों में दर्द, खांसी-जुकाम और खराश के मामले लगातार बढ़ रहे। खांसते-खांसते दम फूलने लगता है। मेडिसिन विभाग में ऐसे रोगियों की भरमार है। रविवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 1564 मरीज आए। पर्चे के लिए पहले धक्कामुक्की करनी पड़ी। दो से तीन घंटा बाद ही मरीजों को इलाज मिल सका। सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार, मांसपेशियों में दर्द, खांसी, खराश के हैं। चिकित्सकों का कहना है कि अधिकतर मरीजों को बुखार हल्का है लेकिन कमर-पैरों और मांसपेशियों में दर्द अधिक है। ...