हापुड़, मई 26 -- कस्बे में शनिवार की रात को उर्स मेला का उद्धाटन क्षेत्रीय विधायक धर्मेश तोमर ने फीता काट कर किया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। धर्मेश तोमर ने कहा कि धौलाना का उर्स मेला एकता का प्रतीत है। जिसमें हिंदू मुस्लिम के सभी लोग मिलकर हर वर्ष मेले को आगे बढ़ते हैं। भेदभाव की राजनीति कस्बे में कहीं भी देखी नहीं जाती है। उन्होंने कहा कि वो उर्स मेले में हर बार आकर यहां के लोगों से मिलते है। किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वो मेला कमेटी के साथ हमेशा खड़े है। उर्स मेला कमेटी के अध्यक्ष आस मोहम्मद ने कहा कि मामा भांजे पीर साहब की याद में उर्स मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट, मौहम्मद गोशी, मोबिन अंसारी, शकील कस्सार, नूरहसन, तैय्यब शेख, दीक्षित राणा, भारतीय किसान यूनियन संघर्ष...