दुमका, जून 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका जिले में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तहत विकास आयुक्त हस्तशिल्प नई दिल्ली देवघर कार्यालय द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 30 हस्तशिल्पियों के लिए मांदर शिल्प में डिजाइन विकास कार्यशाला प्रशिक्षण का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला उद्यमी समन्वयक विनय रंजन ने कहा कि कार्यशाला झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखने एवं शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कहा कि मांदर झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है और संताल समाज में धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रमुखता से बजाया जाता है। इस कार्यशाला का उद्देश्य न केवल मांदर शिल्पकारों को प्रशिक्षित करना है, बल्कि 10 नवीन डिजाइनों का विकास कर मांद...