रांची, अक्टूबर 21 -- इटकी, प्रतिनिधि। इटकी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली सह सोहराई पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सोमवार की शाम दीपों से सजे घरों ने पूरे क्षेत्र को जगमगा दिया। वहीं मंगलवार की देर शाम इटकी बाजार टांड़ स्थित सरना स्थल पर वार्षिक पारंपरिक जतरा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। शाम करीब पांच बजे से आखड़ा स्थल पर ग्रामीणों का जमावड़ा शुरू हुआ। छह बजे महिलाएं माथे पर कलश लेकर मांदर की थाप पर नाचते-गाते हुए शोभायात्रा निकालीं। यह शोभायात्रा इटकी बाजार देवी मंडप चौक से होते हुए जतरा स्थल पहुंची, जहां मांदर, डोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए। सोहराई पर्व के तहत क्षेत्र के गोपालकों ने गाय, बैल, भैंस सहित अन्य पशुओं को स्नान कराकर फूलों की माला...