बोकारो, मई 28 -- गोमिया विधानसभा क्षेत्र के चतरोचट्टी पंचायत स्थित चिपरी गांव में आयोजित तीन दिवसीय यज्ञ की पूर्णाहुति में सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। इस धार्मिक आयोजन में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, बरही विधायक मनोज यादव और मांडू विधायक निर्मल महतो ऊर्फ तिवारी महतो विशेष रूप से शामिल हुए। वहीं, हुरलुंग पंचायत के कर्माटांड़ गांव में 200 केवीए क्षमता वाले नए ट्रांसफारमर का उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो के कर कमलों से संपन्न हुआ। कालेश्वर रविदास, डॉ दामोदर महतो, जानकी महतो, नवल किशोर सिंह, रोहित पटेल, सुखदेव रविदास, मनीर अंसारी, जटलु महतो, परमेश्वर महतो व बंधु महतो समेत ग्रामीण पुरुष और महिलाएं उपस्थित रहे। पूर्व विधायक का आभार प्रकट करते हुए जनहितकारी नेता बताया और भविष्य में भी ऐसे कार...