हजारीबाग, सितम्बर 22 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सोमवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के विभिन्न विभागों के लिए 15 विधायक प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है। जिसमें अजय कुमार मंडल को प्रखंड सह अंचल, महादेव कुमार महतो को शिक्षा एवं बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्यवन समिति, हरीश पटेल को कृषि विभाग, लीलो महतो को गृह विभाग, कुंवर हांसदा को डीवीसी, धीरज कुमार साव को खाद्य एवं आपूर्ति, दीपक कुमार अकेला को स्वास्थ्य, करण यादव को विद्युत, दिनेश साव को मनरेगा, शांति देवी को जेएसएलपीएस, रूपेन्द्र महतो को महिला एवं बाल विकास, सुधीर कुमार को पशुपालन, हेमंत कुमार महतो को पेयजल एवं स्वच्छता, दामोदर महतो को कल्याण तथा गौतम वर्मा को वन एवं पर्यावरण विभाग का प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है। सभी विधायक प्रतिनिधियों ने मांडू विधायक के प...