हजारीबाग, फरवरी 11 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने सोमवार को डीसी नैंसी सहाय से मिलकर क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं के बाबत अनुशंसा पत्र सौंपा है। जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट मद से होने वाले इन विकास योजनाओं से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। विधायक ने विष्णुगढ़ प्रखंड के खरना पंचायत के गडरबारा चुंदर मांडू में सगधोवा नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, चेडरा पंचायत के इचाक डहर में जमुनियां नदी पर पुल निर्माण के अलावा हेन्देगढ़ा के बंदा कोवाड़ पेंदार नदी पर पुल निर्माण, चुरचू के मंडेय घाट नदी में गार्डवाल निर्माण तथा गिद्दी मुख्य मार्ग से नया मोड़ कुजू एनएच 33 तक सड़क निर्माण की अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...