रामगढ़, सितम्बर 23 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। खास कर इस दौरान की गई टिप्पणी पर आदिवासी संगठन आक्रोशित है। झारखंड माटी आदिवासी नौजवान महामोर्चा सदस्यों ने मंगलवार को शहर के होटल मिलन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान मांडू विधायक तिवारी महतो की ओर से आदिवासियों को फर्जी बोलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि कुड़मी को एसटी सूची में शामिल करने की मांग पूर्ण रुप से गलत है। इसे हमारा आदिवासी समाज किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कुड़मी किसी भी एंगल से आदिवासी नहीं है। केवल आरक्षण का लाभ पाने के लिए एसटी सूची में शामिल होना चाहते हैं। ये लोग राजनीतिक में भागीदारी बढ़ाने के लिए हथकंडा अपना रहे हैं। जिस जल, जंगल और जमीन को हमारे पूर्वजों ने बचाया...