रामगढ़, जुलाई 9 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो कोल इंडिया के चेयरमैन से मिलकर मांग पत्र सौंपा है। जिसमें मांडू विधानसभा क्षेत्र में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराने, युवाओं को तकनीकी और चिकित्सा शिक्षा उपलब्ध कराने, बंद कोलियरी लइयो और सिरका के काजू बागान प्रोजेक्ट चालू करने की मांग की है। साथ ही करमा परियोजना में चाल धसने से मृतकों को मुआवजा देने, स्थानीय युवाओं को पूर्व की तरह सुरक्षा कर्मी में रोजगार देने, पुंडी कोलियरी में काम चालू कराने की मांग किया है। विधायक ने कहा कोल इंडिया चेयरमैन ने उनकी मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए सभी कायों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...