रामगढ़, अगस्त 7 -- मांडू, निज प्रतिनिधि । मांडूचट्टी पंचायत के ग्राम गोविंदपुर में बुधवार को मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने एक सौ केबीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया । ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों में ख़ुशी देखी गई ।मांडू विधायक की पहल पर विद्युत विभाग ने गोविंदपुर में ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे करीब एक सौ घरों के लोगों को बिजली आपूर्ति हो सकेगी। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि बिजली की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। खासकर बच्चों की पढ़ाई लिखाई में अधिक दिक्कतें होती थी। तिवारी महतो ने कहा कि महज दो दिनों में संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए अविलम्ब नए ट्रांसफार्मर लगाने को कहा गया था। जिसपर विभाग ने नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। कहा कि क्षेत्र के विकास और मूलभूत सुव...