रामगढ़, अगस्त 28 -- मांडू, निज प्रतिनिधि । मांडू चट्टी में गणेश पूजा पंडाल का बुधवार को विधिवत उद्घाटन मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो ने किया। इससे पूर्व पूजा समिति सदस्यों की ओर से विधायक का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत हुआ। विधायक ने सौहार्द पूर्ण तरीके व हर्षोल्लास से गणेश महोत्सव मनाने की अपील की। कहा कि भारत देश सभी धर्मों की पूजा करने वाला देश है, एक दूसरे के धार्मिक महोत्सव में शरीक होने की विविधता जो हमें प्राप्त है वो किसी अन्य देश में नहीं। कार्यक्रम में गणेश पूजा समिति के मुख्य संरक्षक रमेश साव, अध्यक्ष दीपक कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव भीम कुमार साव, उप सचिव निखिल कुमार, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार एवं उप कोषाध्यक्ष श्रीकांत कुमार सहित समिति के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर बालेश्वर भुईयां, राकेश कुमार, अजय कुमार...