रामगढ़, जनवरी 22 -- मांडू। निज प्रतिनिधि। पटना रांची राष्ट्रीय राजमार्ग मांडू जोड़ा तालाब के समीप एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला की दर्दनाक मौत मौके पर गई। मृतिका की पहचान मीरा देवी (पति-कुणाल कुमार), साकिन तोपा, कुजू निवासी के रूप में हुई है। बड़ा बाजार हजारीबाग निवासी कृष कुमार, कुणाल कुमार और मीरा देवी तीनों बिना नंबर की हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल से हजारीबाग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मांडू जोड़ा तालाब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अज्ञात टेलर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मीरा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल रामगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना परिसर ले गई। पुल...