बुलंदशहर, जून 5 -- नरसेना। क्षेत्र स्थित मांडू गंगा घाट पर दशहरा पर्व पर स्नान नहीं हुआ। मेला में लगी हुई दुकानों को पुलिस प्रशासन में हटवा दिया। बता दें कि मांडू गंगा घाट पर बीते वर्ष भी गंगा स्नान नहीं हुआ था। इससे पहले यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव गजरौला में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल निर्माण के चलते गंगा की धारा अमरोहा की तरफ मोड़ दी गई थी। जिसके चलते गंगा का जल घाट से काफी दूरी पर बह रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांडू घाट पर गंगा स्नान करने और मेला लगाने की मांग की थी लेकिन जल स्तर गहरा होने के चलते मेला लगने की अनुमति नहीं मिली। बुधवार की शाम को दुकानदारों ने मेला की तैयारी की थी, लेकिन पुलिस प्रशासन में वहां जाकर उन्हें समझाया और गंगा में गहरा जल होने के चलते दुकानों क...