रामगढ़, फरवरी 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और मांडू विधायक निर्मल महतो ने ग्रामीण विकास विभाग झारखंड रांची के अभियंता प्रमुख जयप्रकाश सिंह से गिद्दी भुरकुंडा के जर्जर दामोदर पुल निर्माण कराने की अनुशंसा की है। दोनों विधायक ने सोमवार को एक साथ अभियंता प्रमुख जयप्रकाश सिंह से मिलकर अपने अपने लेटर पैड पर अलग अलग दो अनुशंसा पत्र सौंप कर गिद्दी भुरकुंडा को जोड़ने वाला जर्जर दामोदर पुल निर्माण किए जाने की अनुशंसा किया है। दोनों विधायक ने अभियंता प्रमुख को दिए गए अनुशंसा पत्र में कहा है कि गिद्दी भुरकुंडा को जोड़ने वाला दामोदर पुल अत्यंत जर्जर हो गया है। जो भारी वाहनों का आवागमन करने योग्य नहीं है। भारी वाहनों के आवागमन के कारण यह पुल कभी भी टूट सकता है। इसलिए इस पथ पर दामोदर नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण की अनुशं...