रामगढ़, नवम्बर 4 -- मांडू। निज प्रतिनिधि । मांडू आरक्षी निरीक्षक रजत कुमार ने अपने कार्यालय में मासिक बैठक आयोजित की, जिसमें मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार और घाटो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह उपस्थित रहे। बैठक में आरक्षी निरीक्षक ने अपराध नियंत्रण व रोकथाम को लेकर सख्त और सक्रिय भूमिका अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने नशा कारोबार औश्र अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया। ग्रामीण इलाकों व संवेदनशील स्थानों पर रात के समय विशेष गश्ती अभियान चलाने के आदेश दिए गए। संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन पर कड़ी नजर रखने, लंबित वारंटों के निष्पादन और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पर बल दिया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर चौक-चौराहों पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ह...