रामगढ़, नवम्बर 13 -- मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडूचट्टी स्थित आदिवासी स्कूल के समीप एनएच-33 पर एक बंद आवास से चोरों ने नगद एक लाख छह हजार रुपये समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। इस संबंध में भुक्तभोगी वेंकटेश गुप्ता, पिता स्व. सत्यनारायण गुप्ता ने मांडू थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोर घर में घुसकर दो अलमीरा तोड़ दिए और उसमें रखे एक लाख छह हजार रुपये नकद, 32 ग्राम सोना, चांदी का पायल, बिछिया समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर फरार हो गए। बुधवार की शाम जब वे घर लौटे तो दरवाजा और अलमीरा टूटा पाया। तत्पश्चात उन्होंने घटना की सूचना मांडू थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदानंद कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस ने चोरों की गिरफ्तारी के ...