गंगापार, अगस्त 19 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। बिस्तर पर सो रहे युवक के कान पर एक सर्प ने डंस लिया। घायल युवक को परिजन मिर्जापुर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। युवक के मौत की खबर से परिवार में कोहराम छा उठा। थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी महेंद्र कुमार दलित का बेटा 27 वर्षीय विकास सोमवार रात अपने घर में बिस्तर पर सो रहा था। दूसरे बिस्तर पर दो साल के बेटे के अनुराग के साथ सो रही थी। देर रात बिस्तर पर चढ़कर एक सांप ने विकास के कान पर दो तीन जगह डंस लिया। घायल विकास को परिवार के लोग जिला चिकित्सालय मिर्जापुर ले गए, लेकिन वहां पहुंचने के पहले ही विकास की मौत हो चुकी थी। मौत की मनहूस खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। विकास की पत्नी गुलाब कली, छोटा भाई विशाल, बहन दीपमाला, मां राधा व पिता महेंद्र का रो रोकर बुरा हाल हो गया। तीन भ...