गंगापार, अगस्त 30 -- बरसात व गांवों में मच्छरों की भरमार के चलते समूचे मांडा क्षेत्र में सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। मांडा सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या जहाँ पहले औसत डेढ़ सौ होती थी, वहीं अब यह औसत तीन सौ मरीजों से ऊपर हो रही है। प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। शनिवार को मांडा सीएचसी के तीन ओपीडी में कुल 315 मरीज देखे गये। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर अजीत सिंह ने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार, सर्दी व खांसी से संबंधित आ रहे हैं। औसत छह मरीज प्रतिदिन कुत्ते से घायल होकर सीएचसी रैबीज इंजेक्शन व इलाज हेतु पहुँच रहे हैं। बंदर व बिल्ली के काटने से भी दो तीन मरीज प्रतिदिन सीएचसी आ रहे हैं। उल्टी, दस्त के मरीजों की संख्या मौसम नम होने के कारण फिलहाल काफी कम है। सीएचसी के ओपीडी में पहले औसत डेढ़...