गंगापार, मई 31 -- पल पल बदलते मौसम के चलते मांडा क्षेत्र में वायरल बुखार के मरीजों की भरमार है। उल्टी, दस्त का केवल एक मरीज सीएचसी में भर्ती रहा। सीएचसी सहित प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मांडा सीएचसी में इन दिनों प्रतिदिन ओपीडी में दो से ढाई सौ औसत मरीज देखे जा रहे हैं। इनमें अधिकतर मरीज वायरल बुखार से संबंधित होते हैं। कुछ मरीज उल्टी, दस्त और चर्म रोग के भी सीएचसी पहुँच रहे हैं। शनिवार को सीएचसी मांडा में उल्टी दस्त का केवल एक मरीज भर्ती रहा। सीएचसी में दवा, जांच और इलाज की व्यवस्था है। मौसम दो दिन से नम होने के कारण फिलहाल उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या बेहद कम है। सीएचसी के अलावा क्षेत्र के मांडा खास, महुआरी खुर्द, भारतगंज, मांडा रोड, चिलबिला, हाटा, दोहथा, सुरवांदलापुर, दिघिया, बामपुर, कुखुड़ी, धरांवनारा ...