गंगापार, सितम्बर 17 -- आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा भारत ही नहीं, वरन पूरे विश्व के आदि शिल्पी भगवान हैं। सृजन के देवता की हर इंसान को आराधना करनी चाहिए। बुधवार को आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर मांडा खास के गिरधरपुर गांव के सामने वीपी प्रतापपुर राजमार्ग पर विश्वकर्मा जयंती पर निकाले जा रहे जुलूस को हरी झंडी दिखाते हुए राममूर्ति ज्योतिर्विद महाविद्यालय देवरी, मांडा व पीटीयस ला कालेज बसहरा के निदेशक डाक्टर रवि शंकर पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त विचार व्यक्त किया। विश्वकर्मा जयंती पर हर वर्ष मांडा क्षेत्र में गिरधरपुर से मांडा खास, भरारी, महुआरीखुर्द, राजापुर, चकडीहा होते हुए आठ किलोमीटर तक चलकर जुलूस नहवाई मांडा रोड बाजार में मनोज विश्वकर्मा के दुकान पर पूजन अर्चन व प्रसाद वितरण के बाद समाप्त होती है। इस बार भी बरसात के बावजूद डी...