गंगापार, मई 21 -- एसडीओ पर 12 संविदाकर्मियों से अवैध वसूली, धमकी और मानसिक तथा शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक संविदाकर्मी उपकेंद्र के टावर पर चढ़ गया। जानकारी पर महकमे में हड़कंप मच गया। लगभग चार घंटे तक भीषण धूप और गर्मी में संविदाकर्मी चढ़ा रहा। जब अधीक्षण अभियंता और इंस्पेक्टर मांडा मौके पर पहुंचे और उसकी मांगों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिए तब वह उतरने को तैयार हुआ। मांडा क्षेत्र के 400/132 केवी उपकेंद्र मसौली में कार्यरत संविदाकर्मी 22 वर्षीय धर्मराज बिंद पुत्र रमा शंकर बिंद निवासी उल्दापुर, ऊंचडीह, मेजा बुधवार सुबह साढ़े दस बजे उपकेंद्र के टावर पर चढ़ गया। सूचना पर मांडा पुलिस के साथ इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर युवक को मनाकर तपते टावर से नीचे उतारने का प्रयास करते रहे, लेकिन संविदाकर्मी लगभग सवा दो बजे नी...