गंगापार, अगस्त 23 -- बीडीओ मांडा ने मांडा खास गोशाला का डीएम प्रयागराज के निर्देश पर निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो गोवंश बीमार मिले, जिनके इलाज के लिए गोशाला संचालक को निर्देशित किया। शनिवार को डीएम प्रयागराज के निर्देश पर बरसात के बावजूद बीडीओ मांडा श्रुति शर्मा छाता लेकर मांडा खास पहाड़ पर स्थित सरकारी गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया। दौरान निरीक्षण गोशाला में कुल 342 गोवंश मिले, जिनमें दो गोवंश बीमार थे। बीमार गोवंशों के देखरेख और इलाज के लिए बीडीओ ने गोशाला संचालक ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली को निर्देशित किया। दौरान जांच बीडीओ के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेन्द्र कुमार शुक्ला भी रहे। गोशाला में चारा पानी की व्यवस्था संतोषजनक रही। एक दिन पहले बीडीओ के निर्देश पर पियरी गोशाला के सभी पांचों गोपालक बदलकर खुली बैठक में नये गोपालको...