गंगापार, अगस्त 19 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा खास ग्राम पंचायत के तीन वार्डों के 130 उपभोक्ताओं को एक पखवाड़े से बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रधान मांडा ने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर बिजली व्यवस्था सही कराने की मांग की। ग्राम प्रधान मांडा डाक्टर असद अली ने मंगलवार को मांडा खास पहाड़ पर लगे विद्युत शिविर में अधीक्षण अभियंता विद्युत मेजा को एक ज्ञापन दिया कि मांडा खास वार्ड संख्या 13, 14 व 15 के लिए 250 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा है, लेकिन इस ट्रांसफॉर्मर में एलटी लाइन एक पखवाड़े से नहीं है। ट्रांसफॉर्मर में लाइन न होने के कारण उपभोक्ताओं को तीन तीन सौ मीटर से बांस बल्ली के सहारे लाइन खींचकर बिजली जलानी पड़ रही है। विद्युत शिविर में 50 उपभोक्ताओं ने धनराशि जमाकर विद्युत पोल व पंच वायर क...