गंगापार, अक्टूबर 8 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। ध्वस्त ट्रांसफॉर्मर 24 घंटे के अंदर बदलने का सरकारी आदेश मांडा क्षेत्र में पूरी तरह बेअसर है। सप्ताह, पखवाड़ा नहीं, महीनों बाद ट्रांसफॉर्मर पहुंचने से कुछ गांवों के ग्रामीणों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ती है। मांडारोड उपकेंद्र से संबंधित मांडा खास बैरियर 100 केवीए, दिघिया 100 केवीए, महुआरी खुर्द 25 केवीए, हाटा उपकेंद्र से संबंधित चक्रवानपुर 100 केवीए, दसवार 100 केवीए, पचेड़ा 10 केवीए, भारतगंज उपकेंद्र से संबंधित नगर पंचायत जल निगम 25 केवीए, गुड़गवां 10 केवीए के ट्रांसफॉर्मर हफ्तों से खराब हैं। महुआरी खुर्द का ट्रांसफॉर्मर एक पखवाड़े से ध्वस्त है। आनलाइन शिकायत के बाद संबंधित उपकेंद्र से जेई द्वारा पीआर न बनाने के कारण लंबे समय तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदल पाते। 24 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदले जाने का...