गंगापार, जुलाई 3 -- मांडा के 22 प्राथमिक व दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पचास से कम छात्रों का नामांकन है। ऐसे विद्यालयों को दूसरे विद्यालयों से जोड़े जाने के सरकारी कवायद का अध्यापकों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मांडा विकास खंड में कुल 89 प्राथमिक विद्यालय, 33 कंपोजिट विद्यालय और बीस उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय डंडिया, प्राथमिक विद्यालय रामपुर सिरिया, प्राथमिक विद्यालय धौंखर, बड़का पूरा, परसीधी, उसकी खुर्द, चपरतला, जफरा, पूरा पांडेय, बनवारी खुर्द, चकडीहा, उसकी कला, भवानीपुर, मड़ौला, भरारी प्रथम, चैनपुर, इस्लाम पुर, पयागपुर, शिवपुर, बहेलियापुर, ढखरा प्राथमिक विद्यालयों के अलावा उच्च प्राथमिक विद्यालय महुआरी कला व निश्चितपुर में छात्र संख्या पचास से भी कम है। ऐसे विद्यालयों को एक से दो किमी दूर दूसरे ...