गंगापार, दिसम्बर 23 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। ठंड निरंतर बढ़ने के बावजूद मांडा के सरकारी पांचों गोशाला में ठंड से गोवंशों के बचाव की कोई व्यवस्था नहीं है। रात भर कांपते गोवंश दिन के क्षीण धूप में किसी तरह जी रहे हैं। मांडा क्षेत्र में कुल पांच सरकारी गो आश्रय केंद्र हैं, जिनमें मंगलवार को मांडा खास में 345, भवानीपुर के देवरी गोशाला में 320, ऊंचडीह उपरौध ग्राम पंचायत के कुशलपुर गोशाला में 165 , पियरी में 223 और केड़वर में 214 गोवंश सहित पांचों गोशाला में कुल 1267 गोवंश रखे गये हैं। इन गोवंशों के लिए केवल सूखे भूसे का ही स्टाक गोशाला में है। चरही में भूसे डाले जाने के बाद बड़े व मजबूत गोवंश छोटे व कमजोर गोवंशों को मारकर भगा देते हैं और खुद भूसा खा जाते हैं। गोशाला में गोवंशों को बांधने की व्यवस्था या नियम न होने से अक्सर बड़े व मजबूत गोव...