गंगापार, अगस्त 27 -- ग्राम सचिवालय मांडा में आयोजित सचल ग्राम न्यायालय में कुल तीस मामलों का निस्तारण किया गया। तीन नये मामलों में सुनवाई की गयी। बुधवार को ग्राम न्यायालय मेजा द्वारा मांडा ग्राम पंचायत के ग्राम सचिवालय में सचल ग्राम न्यायालय का आयोजन किया गया। न्यायाधीश रुपांशु आर्या ने सायं लगभग चार से पांच बजे तक लगे सचल न्यायालय की अध्यक्षता की। न्यायालय में सरकार बनाम अंकित जायसवाल, तमन्ना बानो पारिवारिक हिंसा व बनवारीलाल बनाम सरकार की सुनवाई हुई। इसके अलावा तीस मामलों का निस्तारण किया गया। न्यायाधीश ने जानकारी दी कि अब अगला ग्राम न्यायालय मेजा के जेवनिया गांव में होगा। उसके बाद पुनः मांडा खास में सचल न्यायालय लगेगा। बताया कि मांडा थाने के 140 / 2002 के गैर इरादतन हत्या के आरोपी विजय शंकर पुत्र भूपति राम निवासी इसौटा, मेजा को उनके अदा...