गंगापार, अप्रैल 25 -- उत्तर प्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस बार मांडा क्षेत्र के लिए काफी निराशाजनक रहा। इस बार किसी भी विद्यालय के छात्र या छात्रा ने प्रदेश तो दूर, जनपद में भी कोई स्थान प्राप्त नहीं किया। पिछले वर्ष लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा खास व मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर की दो छात्राओं ने क्रमशः हाईस्कूल व इंटर में प्रदेश व जिले की टॉप फाइव में थे, लेकिन इस बार समूचे मांडा क्षेत्र के किसी भी विद्यालय के किसी भी छात्र या छात्रा ने प्रदेश तो दूर, जनपद में भी कोई स्थान अर्जित नहीं किया। मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर और लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मांडा खास के अलावा क्षेत्र में जीआईसी बेरी, जीआईसी सुरवांदलापुर व जीआईसी दिघिया जैसे प्रतिष्ठित विद्यालय भी जनपद स्तर के टॉप टेन की सूची में कोई नाम न देकर काफी निराश किया।...