गंगापार, मई 10 -- मांडा विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुसार अध्यापकों की संख्या बेहद कम है । बीस में चार पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में इकलौते गुरुजी ही किसी तरह अपना और छात्रों का समय काट रहे हैं। मांडा क्षेत्र की बुनियादी शिक्षा पूरी तरह राम भरोसे है। मांडा विकास खंड में कुल बीस उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उच्च प्राथमिक विद्यालय देवा, निश्चिंतपुर और ऊंचडीह उपरौध में मात्र एक अध्यापक नियुक्त हैं, जबकि इन तीनों विद्यालयों में छात्र संख्या औसत दो सौ से अधिक है। इसके अलावा बीआरसी मांडा परिसर में स्थित अंग्रेज़ी माध्यम उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडा खास में कुल 280 छात्रों के लिए मात्र एक अध्यापक और दो अनुदेशक नियुक्त हैं। समूचे विकासखंड मांडा में कुल 122 प्राथमिक विद्यालयों 5976 छात्र व 6351 छात्राओं सह...