गंगापार, मई 6 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खुरमा गांव निवासी प्रतीक मिश्रा पुत्र आशुतोष (अमित) मिश्रा ने मध्य प्रदेश के 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97% अंक के साथ शहडोल जिला में टॉप कर के मांडा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वर्ष 2024 में आयुष केवट ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ शहडोल में जिला टाप किया था। इस वर्ष मांडा के प्रतीक मिश्रा ने उस रिकार्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस सफलता से प्रतीक के परिजनों व क्षेत्र में खुशी व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...