गंगापार, नवम्बर 6 -- मांडा विकासखंड के पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष एवं महेवा कला ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान शिव कुमार सिन्हा 'गुनी दादा' की पुण्यतिथि शुक्रवार को उनके पैतृक निवास महेवा में श्रद्धा व भावनाओं के साथ मनाई जाएगी। तमाम लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। ज्ञात हो कि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी शिवकुमार सिन्हा का सात नवम्बर 2024 को अचानक बीमारी के कारण असामयिक निधन हो गया था। जनपद प्रयागराज ज़िला कचहरी में वे एक सुलझे हुए अधिवक्ता के रूप में जाने जाते थे, वहीं जनपक्षधर व्यक्तित्व व मिलनसार स्वभाव के कारण ग्रामीण अंचल में 'गुनी दादा' के नाम से उनकी पहचान थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...