गंगापार, मई 15 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। मांडा के पेयजल प्रभावित दो दर्जन पहाड़ी गांवों के लिए शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए 23 टैंकर से विभिन्न गांवों टैंकर से पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। एडीओ पंचायत मांडा रमाकांत पांडेय ने बताया कि मसौली ग्राम पंचायत के चपरतला, महुआरी खुर्द के मुसहर बस्ती, बदौआ, केड़वर, बेरी, पूरा लक्षण, पचेड़ा, सिरावल, धनावल, गजाधरपुर, मझिगवां, पियरी, नेवढ़िया बयालिस, हाटा, दोहथा आदिवासी बस्ती, दसवार, मांडा खास पहाड़ पर ऊंचडीह, कोसड़ा खुर्द, बनवारी खास व सुरवांदलापुर आदि गांवों में पेयजल संकट को देखते हुए 23 टैंकर उपलब्ध कराए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...