गंगापार, नवम्बर 28 -- मांडा के विभिन्न वार्डों के तीन बीएलओ को सघन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया, जिस पर तमाम सहकर्मियों और अभियान से जुड़े अधिकारियों ने तीनों बीएलओ की सराहना करते हुए अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणाश्रोत बताया। इन तीन बीएलओ में दो शिक्षामित्र और एक रोजगार सेवक हैं। बीडीओ मांडा अनीस अहमद ने जानकारी दी कि समूचे मेजा क्षेत्र के तीन बीएलओ का कार्य शत प्रतिशत पूरा हुआ है, जिनमें तीन बीएलओ मांडा के हैं। मांडा क्षेत्र के बूथ संख्या 306 के बीएलओ लक्कड़ प्रसाद शिक्षामित्र, बूथ संख्या 284 के बीएलओ श्रवण कुमार शिक्षामित्र और बूथ संख्या 309 के बीएलओ रवि शंकर यादव रोजगार सेवक मांडा का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो गया। दो शिक्षामित्र और एक रोजगार सेवक के कार्य की तारीफ हो रही है।तीनों बीएलओ को उनकी तत्परता के लिए बीडी...