प्रयागराज, अगस्त 12 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी के खरकौनी इलाके में रहने वाले इंस्पेक्टर के बेटे का शव मंगलवार सुबह मांडा के बादपुर घाट पर मिला। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने शव की तलाश में कई घंटे तक ऑपरेशन चलाया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। बता दें कि मूलतः मीरजापुर के लालगंज में रहने वाले इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार सिंह का इकलौता बेटा अंशुमान सोमवार सुबह अपने दोस्तों गौरव, अर्पित व अन्य के साथ अरैल स्थित डीपीएस के सामने बनी आरसीसी रोड पर घूमने गया था। जहां अंशुमान गंगा में उतर गया। गहराई और बहाव ज्यादा होने एक कारण अंशुमान डूबने लगा। उसके दोस्तों ने लगभग 300 मीटर तक उसे बहते हुए देखा था। सूचना पर एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने कई घंटे सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था। मंगलवार सुबह अंशुमान का शव...