गंगापार, फरवरी 3 -- वसंत पंचमी पर स्थानीय गंगाघाटों पर भी तमाम लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाकर दान पुण्य किया। यद्यपि गंगा घाटों पर कोई व्यवस्था न होने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। प्राइवेट वाहन चालकों ने भी मौके का भरपूर लाभ उठाया। वसंत पंचमी पर मांडा क्षेत्र के महेवा कला, डेंगुरपुर, बामपुर, बादपुर, अछोला, जेरा, चौकठा नरवर आदि गंगा घाटों पर तमाम लोगों ने पुण्य की डुबकी लगायी। घाटों पर फिसलन और साफ सफाई न होने से लोगों को काफी परेशानी भी झेलनी पड़ी, लेकिन धर्म के नाम पर परेशानी झेलकर भी भक्तों ने गंगास्नान कर दान पुण्य किया। क्षेत्र के विभिन्न गांवों से गंगा घाटों तक भक्तों को ले जाने और वापस घर पहुंचाने के नाम पर प्राइवेट वाहन चालकों ने भी मनमाना किराया वसूला। फिलहाल प्रयागराज तक न जा पाने वाले तमाम लोगों ने स्थानीय गंगा घाटों पर ही ...