गंगापार, मई 18 -- मांडा के गेहूं क्रय केन्द्र में अब तक 1784 क्विंटल गेहूं की तौल लक्ष्य तीन हजार क्विंटल के सापेक्ष हो चुका है। गोदाम में 107 क्विंटल गेहूं उपलब्ध है। मांडा क्षेत्र के सुरवांदलापुर गाँव में विपणन विभाग से संबंधित इकलौता गेहूं क्रय केन्द्र खोला गया है। इस क्रय केन्द्र को तीन हजार क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया। 203 किसानों ने गेहूं विक्रय हेतु रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन खुले बाजार में गेहूं का मूल्य अधिक मिलने के कारण अभी तक मात्र 42 किसानों ने 1784 क्विंटल गेहूं का तौल इस क्रय केन्द्र पर कराया। क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मांडा सुभाष चंद्र सिंह ने जानकारी दी कि गोदाम की क्षमता दस हजार क्विंटल गेहूं रखने का है, लेकिन इस समय मात्र 107 क्विंटल गेहूं गोदाम में उपलब्ध है। नियमतः एक ट्रक के लिए कम से कम तीन सौ क्विंटल गेहूं एक...