गंगापार, नवम्बर 20 -- निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में बीएलओ और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही सामने आने लगी है। बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर 2003 की पुरानी सूची से विवरण का मिलान करते हुए फार्म भरवाने के लिए निर्देशित किया गया है, लेकिन मांडा विकास खंड के विभिन्न गांवों के लिए अभी बीएलओ को तहसील से पत्रक ही नहीं मिल पाये हैं, जिससे मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अभी बीएलओ घर घर नहीं पहुंच पा रहे है। मांडा क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में अभी तक घर घर बीएलओ नहीं पहुंच पा रहे हैं। मांडा क्षेत्र के मिसिर ताली गाँव निवासी दिनेश मिश्रा, मांडा खास गाँव निवासी ज्ञानेश्वर प्रसाद द्विवेदी, इसरार अली, पयागपुर रमगढ़वा गाँव निवासी प्रमोद द्विवेदी आदि ने बताया की अभी तक इन गांवों में कोई भी बीएलओ नह...