गंगापार, जनवरी 11 -- मेजा के अवैध आढ़त के खिलाफ विधिक कार्रवाई और लगभग एक लाख रुपये जुर्माना की भनक लगते ही मांडा खास व मांडा क्षेत्र के आधा दर्जन अवैध गोदामों व आढ़तों से रातोंरात धान हटाने का काम चलता रहा। इस दौरान आढ़तियों में हड़कंप मचा रहा। शनिवार को मेजा ब्लॉक के एक अवैध आढ़तिये के खिलाफ कार्रवाई की भनक मांडा खास व मांडा क्षेत्र के चिलबिला, दिघिया, मोनाई, चौकठा, अछोला, नहवाई, भारतगंज, हाटा आदि गांवों व बाजारों में चल रहे अवैध गोदामों और आढ़त की दुकानों में भरे अवैध धान ट्रक व ट्रैक्टर वालों को मुंह मांगा भाड़ा देकर रात से ही हटाना शुरु कर दिया गया। कार्यवाई से अवैध आढ़तियों में हड़कंप मचा रहा। हाटा क्षेत्र के कुशलपुर, दोहथा, ऊंचडीह उपरौध आदि गांवों के कुछ किसानों ने बताया कि उन्होंने हाटा और मांडा खास में सोलह सौ रूपये कुंतल के भाव ...