गंगापार, नवम्बर 7 -- मांडा कृषि गोदाम में गेहूं का बीज खत्म है, जो सोमवार तक उपलब्ध होने की संभावना है। सरसों के निशुल्क बीज के लिए किसान रजिस्ट्रेशन करा लें। जानकारी कृषि गोदाम प्रभारी मांडा धर्मेंद्र कुमार ने दी कि इस समय हालांकि किसानों को गेहूं के बीज की बोआई के लिए बेहद जरुरत है, लेकिन गोदाम में फिलहाल गेहूं का बीज उपलब्ध नहीं है। सोमवार तक गोदाम में गेहूं का बीज उपलब्ध होने की संभावना है। शुक्रवार को गोदाम में सरसों, चना, मटर, मसूर के बीज उपलब्ध रहे। गोदाम प्रभारी ने बताया कि सरसों के निशुल्क बीज के लिए किसान बुकिंग करा लें। मांडा ब्लॉक का कृषि गोदाम कार्यालय पहले ब्लॉक मुख्यालय मांडा खास में था, लेकिन कुछ वर्षों से ब्लॉक स्तरीय यह कार्यालय गंगातट पर स्थित महेवाकला ग्राम पंचायत में होने से उपरोध क्षेत्र के दूरदराज के गांवों के किसान...