गंगापार, सितम्बर 1 -- मांडा की दो समितियों में पांच पांच सौ बोरी मैसी यूरिया खाद दो दिन पहले आने के बाद अब मांडा के सभी आठों समितियों में यूरिया खाद आ गयी है, जिससे समितियों पर किसानों की भारी भीड़ रही। रविवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मांडा के सभी समितियों में खाद न होने की खबर मांडा के दो समितियों पर पहुंची खाद, छह में नहीं है खाद खबर वरीयता पूर्वक प्रकाशित की थी। खबर का असर यह रहा कि रविवार देर रात मांडा खास और हाटा के अलावा शेष सभी छहों समितियों में यूरिया खाद आ गयी। सोमवार को सभी समितियों पर खाद लेने वाले किसानों की काफी भीड़ रही। सोमवार को क्षेत्र के कोसड़ाकला, बरहा कला, मझिगवां, चकडीहा, महुआरी कला और महेवॉ कला साधन सहकारी समितियों में भी यूरिया खाद उपलब्ध होने से किसानों की भारी भीड़ समितियों पर रही। मांडाखास और हाटा में ती...