गंगापार, सितम्बर 20 -- पांच दिन बाद मांडा के दो समितियों में यूरिया खाद की खेप आ गयी और शनिवार को खाद का वितरण भी किया गया, लेकिन अभी छह समितियां और इन आधा दर्जन समितियों से जुड़े हजारों किसान खाद आने का इंतजार ही कर रहे हैं। पांच दिन लगातार आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मांडा की समितियों में खाद नदारद खबर प्रकाशित की। खबर का आंशिक असर जिला प्रशासन पर पड़ा। शुक्रवार रात मांडा के मांडा खास साधन सहकारी समिति में छह सौ बोरी और महुआरीकला साधन सहकारी समिति में साढ़े चार सौ बोरी खाद की खेप जिले से आ गयी। शनिवार को इन दोनों समितियों में खाद का वितरण भी किया गया। इन दोनों समितियों के अलावा बरहाकला, महेवाकला, चकडीहा, हाटा, मझिगवां और कोसड़ा कला साधन सहकारी समिति में पिछले छ दिनों से हजारों किसान व समिति संचालक खाद आने का इंतजार कर रहे हैं। इन दिन...