गंगापार, मार्च 1 -- आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मांडा क्षेत्र में करोड़ों के लागत से मांडा के तीन छोर पर खोले गए तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काफी दिनों से डाक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी विहीन हैं, जिससे इन तीनों पीएचसी पर इलाज पूरी तरह बंद है। मांडा सीएचसी के अंतर्गत केड़वर, दोहथा और महेवॉ कला में पिछले तीस से पैंतीस साल पहले करोड़ों के लागत से तीनों पीएचसी खोले गए थे। पिछले एक साल से तीनों पीएचसी डाक्टर विहीन हैं। महेवॉ कला पीएचसी में नियुक्त डाक्टर पहले हाईकोर्ट और बाद में महाकुम्भ ड्यूटी के लिए एक साल से प्रयागराज में हैं। महेवॉ कला पीएचसी में केवल एक फार्मासिस्ट और एक वार्ड ब्वाय नियुक्त है। केड़वर पीएचसी में वर्षो बाद 19 फरवरी को एक डाक्टर ने ज्वाइन जरुर किये, लेकिन ज्वाइन करने के बाद दोबारा पीएचसी अभ...