गंगापार, नवम्बर 19 -- मांडा क्षेत्र के सात साधन सहकारी समितियों में यूरिया, डीएपी के स्थान पर एनपीके खाद उपलब्ध है । केवल मांडा खास में यूरिया उपलब्ध बताई गयी। मांडा क्षेत्र में कोसड़ाकला, महुआरीकला, बरहाकला, महेवाकला, चकडीहा, हाटा और मझिगवां सहित कुल आठ साधन सहकारी समितियां हैं। इनमें हाटा और मझिगवां साधन सहकारी समितियों का ब्लॉक मांडा, लेकिन तहसील कोरांव है। बुधवार को मांडा क्षेत्र की सात समितियों में यूरिया, डीएपी के स्थान पर यनपीके खाद उपलब्ध बतायी गयी। केवल मांडा खास समिति में बुधवार को छह सौ बोरी यूरिया उपलब्ध रही। हालांकि क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अभी फिलहाल वे खेतों में बरसाती पानी से डूबे धान के बचाव और धूप में भीगे धान के पेड़ सुखाने में लगे हुए हैं। मांडा क्षेत्र की खेती प्रायः काफी पीछे रहती है। जब गेहूं की बोआई शुरु होग...