गंगापार, सितम्बर 19 -- मांडा के आठों समितियों के यूरिया खाद के डिमांड व चेक जिले में जमा हैं। सभी समितियों पर आ रही खाद की खेप बेहद कम और जरुरतमंद किसानों की संख्या अधिक होने के कारण आने के दूसरे दिन ही खाद खत्म हो जाती है। तीसरे दिन भी मांडा की किसी भी समिति में खाद न आने से समितियों में सन्नाटा पसरा रहा। इस समय किसानों को खेती के लिए यूरिया खाद की सख्त जरूरत है, लेकिन मांडा के आठ समितियों में कहीं भी शुक्रवार को भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं थी। परेशान किसान यूरिया के तलाश में समितियों के चक्कर काटते रहे। मांडा, हाटा और बरहा कला समिति के चेक जमा हैं, लेकिन अभी जिले से खाद का आबंटन नहीं हो पाया है। इसके अलावा मझिगवां, चकडीहा, महुआरी कला, कोसड़ा कला, महेवॉ कला का आवंटन जिले द्वारा बेहद कम किया जाता है, जिससे आते ही खाद खत्म हो जाती है। सभी सम...