गंगापार, अक्टूबर 1 -- परमहंस आश्रम श्री माण्डव ऋषि धाम मूर्तिहा दह मांडा खास में छह अक्तूबर दिन सोमवार को त्रिशूल पूजा एवं संतजनों का सत्संग और भंडारे का आयोजन है। कार्यक्रम के लिए मांडा खास आश्रम के मुखिया विजय बाबा ने भक्तों के साथ शक्तेषगढ़ आश्रम जाकर स्वामी अड़गड़ानंद से आशीर्वाद लेकर कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं। विजय बाबा ने जानकारी दी कि आयोजित कार्यक्रम में आश्रम के वरिष्ठ संतजनों और शक्तेषगढ़ आश्रम के महात्माओं का आगमन और सत्संग होगा। आश्रम के भक्तों में खुशी का माहौल बना हुआ है। आश्रम के भक्त राहुल, पप्पू,राधेश्याम, प्रेम शंकर, शीतला, शुशील, विजय, कन्हैया, हीरा बाबा, अशोक मास्टर, धनश्याम, बलेस्टर, प्रणवेन्द, अमरेश, अनुपम अशोक आदि लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...