गंगापार, दिसम्बर 1 -- मांडा राजमहल की कुलदेवी, 108 सिद्धपीठों में एक मां मांडवी देवी धाम का वार्षिक छोटा मेला संपन्न हो गया। मेले में दूर दराज के तमाम दुकानदार व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। सोमवार को मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र में स्थित सिद्ध पीठ माँ मांडवी देवी धाम का वार्षिक छोटा मेला पारंपरिक ढंग से मनाया गया। मेले का शुभारंभ मां की पहली पूजा करके मांडा राज महल के प्रबंधक सुशील कुमार सिंह ने किया। मेले में क्षेत्रीय व दूर दराज के तमाम दर्शनार्थियों व दुकानदारों ने भाग लिया। बच्चों ने भी झूले आदि का आनंद उठाया। घर गृहस्थी के तमाम सामानों की महिलाओं ने खरीदारी भी की। भीड़ नियंत्रण के लिए इंस्पेक्टर मांडा अनिल कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस कर्मी व महिला आरक्षी भी एहतियातन तैनात रहे। धाम का वार्षिक बड़ा मेला 8 दिसम्बर सोमवार को होगा। ...