रांची, जुलाई 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक प्रगति के लिए मांडर विधानसभा क्षेत्र के पांचों प्रखंडों बेड़ो, चान्हो, लापुंग, इटकी और मांडर प्रखंड के प्रधानाध्यापकों और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की शनिवार को बैठक हुई। इस दौरान सभी हाई स्कूलों में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण अच्छी शिक्षा देने की रणनीति बनाई गई। पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सभी प्रखंडों में छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए क्विज आयोजित की जाएगी। इसमें प्रथम चरण में नौवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए 18 अगस्त तक फॉर्म भरना और जमा करना अनिवार्य होगा। पांच सितंबर को प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्हों...