रांची, सितम्बर 26 -- इटकी, प्रतिनिधि। मांडर विधानसभा क्षेत्र के इटकी, बेड़ो, लापुंग, मांडर और चान्हो प्रखंड में कुल 39 पंडालों में माता रानी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है। इसके लिए थाना परिसर में शुक्रवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने दुर्गा पूजा समिति और स्थानीय प्रशासन के साथ एक समन्वय बैठक की। इस दौरान दुर्गा पूजा महोत्सव को भक्तिमय वातावरण, एकता और हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं पूर्व मंत्री ने पुलिस प्रशासन को चौकस रहकर शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया और बारिश होनेवाली समस्याओं को तत्काल दूर करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और कठोर कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया। बैठक में डीएसपी अशोक राम, सीओ मो अनीश, थाना प्रभारी मनीष कुमार के अलावा पूजा समिति के सदस्य ज...