रांची, जनवरी 9 -- मांडर, प्रतिनिधि। रेफरल अस्पताल मांडर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने किया। चिकित्सा प्रभारी डॉ किशोर कुल्लू के नेतृत्व में कुल 1005 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें निःशुल्क दवा उपलब्ध कराई गई। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि मेले में बीपी, शुगर, नाक-कान, गला, कुष्ठ रोग, क्षय रोग, मलेरिया, टाइफाइड और किडनी रोग की जांच के साथ आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर जांच के साथ ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचाव को लेकर चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। मौके पर सीओ चंचला कुमारी, डॉ इंदु एक्का, डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ संध्या सिन्हा, डॉ रीता कुमारी, बी...