रांची, नवम्बर 29 -- मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को प्राकृतिक आपदा झेल रहे 43 पीड़ित परिवारों के बीच कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चेक का वितरण किया। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार आम जनता के साथ खड़ी है। मंत्री ने बताया कि वज्रपात, सड़क दुर्घटना या अतिवृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से लाभुकों को जल्द अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। चेक प्राप्त करनेवाले ग्रामीणों ने राज्य सरकार और प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुश्किल समय में मिली यह आर्थिक सहायता उनके लिए बड़ी राहत है। मौके पर बीडीओ चंचला कुमारी, प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, उपप्रमुख अमानत अंसारी, रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अल्पसंख्यक अध्यक्ष शमीम अख्तर, प्रखंड ...